
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। बिदुपुर अंचल कार्यालय के आर टीपी एस कक्ष से अज्ञात चोरों द्वारा कम्प्यूटर इंटरनेट में लगी डोंगल को गायब कर दिया,जिसके कारण प्रमाण पत्र निर्गत करने का कार्य बाधित है। इस सम्बन्ध में अंचल कार्यालय आर टी पी एस कक्ष के कार्यपालक सहायक रत्नेश कुमार रत्न द्वारा बिदुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।
घटना बीते 20 अगस्त की है जब वह प्रिंटर में कागज खत्म होने पर लगाने के लिए गये थे। उसी बीच किसी द्वारा डोंगल को गायब कर चोरी कर लिया गया। जबकि वह डोंगल मैनेजिंग डायरेक्टर टेक केयर सॉल्यूशन द्वारा बिदुपुर सीओ लाला प्रमोद श्रीवास्तव के नाम से निर्गत किया गया है।पुलिस छानबीन कर रही है।