अपहरण के बाद हत्याकांड के मृतक के परिजनों से मिले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

सराय।थाना क्षेत्र के ईनायतपुर प्रबोधि गांव में बीते सप्ताह हुई अपहरण के बाद हत्याकांड के मृतक के परिजनों से मिले रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने सर्मथकों के साथ मृतक के परिजनो से मिलने गांव पहुंचे मौकें पर काफी भीड़ जुट गयी,रालोसपा अध्यक्ष से पत्रकारों ने पूछने पर उन्होंने कहा की पुलिस कि कहीं न कहीं लापरवाही दिख रही है अगर पुलिस समय रहते अपना काम करती तो इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया जा सकता था।
जिलाधिकारी ने नल जल के कार्य में हुए अनियमितता को लेकर सरकारी पैसे के गवन का केस करने का दिया आदेश
उन्होंने यह भी कहा कि अपनी तरफ से भरपूर कोशिश करूंगा कि न्याय मिले उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से बात करेंगे और बात करने के पश्चात न्याय की उचित मांग भी करेंगे वहां पर मौजूद ग्रामीण भी इस बात को लेकर उनकी सहमति जताई और समर्थन किया उन्होंने यह भी कहा कि इतने दिन हो गए अभी तक हत्यारे कि गिरफ्तारी नहीं हुई जबकि ग्रामीणों का कहना है कि जिसने इस घटना को अंजाम दिया वह व्यक्ति आज भी गांव में खुलेआम घूमता हैं ।