किसान ने लगाई फांसी, हुई मौत सूचना पर पहुची पुलिसFarmer hanged, death information reached by police Farmer hanged, death information reached by police
गोसाईगंज/सुलतानपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के संजय सिंह स्वर्गीय पुत्र गया बॉक्स सिंह50 रात्रि के समय भोजन के बाद टहलते टहलते बाग के पास गए काफी देर होने के बाद जब वापस घर नहीं लौटे तब पत्नी रिशु सिंह ग्रामीणों के साथ खोज चालू किया तब उन्होंने देखा कि रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता संजय सिंह का शरीर देख सबके पैरो तले जमीन खिसक गई, पत्नी रिशु सिंह का रो रो कर बुरा हाल हो गया है, इनके 3 बच्चे हैं 7साल की लड़की ,3 साल के दो लड़के हैं।
संजय खेती करके अपने परिवार का देख रेख करता था।
सूचना की जानकारी मिलते ही मौके पर द्वारिकागंज चौकी प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं वीरेंद्र मिश्रा सिपाही अपने फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सुबह होते ही घटना की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई सबने दांतो तले उंगली दबा ली लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।