NationalSultanpurUttar Pradesh
दो दिवसीय उर्स का समापन

सुल्तानपुर – बल्दीराय तहसील के नंदौली गांव मे हो रहे दो दिवसीय उर्स का हुआ समापन।उर्स में दूर-दराज के हजारों जायरीनों व पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह”मोनू” ने बाबा नूर शहीद की मजार पर चादर पेश कर सिन्नी (प्रसाद) चढ़ाई।और अपनी व देश की सलामती की दुआएं मांगी।
उर्स में लगातार दो दिन लँगरे-आम व मेले के साथ-साथ जलसा व कौव्वाली आयोजन भी किया गया।उर्स का आयोजन प्रधान मोहम्मद मुस्लिम खान उर्फ पप्पू ने किया।