
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग स्थित बिदुपुर थाने के चकौशन बाजार में मंगलवार की देर रात चोरो ने एक मोबाइल दुकान का ताला काटकर लगभग पांच लाख के मोबाइल की चोरी कर ली और किसी को भनक तक नही लगी। सुबह होते ही प्रत्येक दिन की भांति सुबह में जब मोबाइल दुकानदार दुकान खोलने आये तो अचंभित रह गए। दुकान का ताला कटा पाया और पूरे दुकान का मोबाइल लैपटॉप एवं गल्ला में रखा पच्चीस हजार रुपये गायब थे। चोरी की घटना के संबंध में आसपड़ोस के लोगो को जानकारी दी और धीरे धीरे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व ब्यवसायी जुट गए एवं फ़ौरन पुलिस को इस बात की जानकारी दी सूचना पाते ही थानाध्यक्ष बिनय प्रताप सिंह घटनास्थल पहुच कर मामले की छानबीन शुरू की एवं मोबाइल की बरामदगी हेतु जगह जगह छापेमारी शुरू की मामले को लेकर नेहा टेलकम एवं मोबाइल शॉप के प्रोपराइटर बिदुपुर थाने के गोबिंदपुर बाजितपुर गांव के अरविंद कुमार साह ने अज्ञात चोर के बिरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी।
आवेदन में आरोप है कि प्रत्येक दिन की भांति रात में दुकान बंद कर घर चले गए सुबह जब दुकान खोलने आये तो देखा कि दुकान का मेन गेट में लगा तीन ताला कटा हुआ है और दुकान के अंदर रखा सैमसंग कंपनी का लगभग दो सौ सेट वही भिविन्न कंपनियों के लगभग एक सौ पचास सेट ग्राहक का एक लैपटॉप सभी का अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये के और गल्ला में रखा पच्चीस हजार नकदी रुपये गायब है।
घटना को लेकर थानाध्यक्ष एवं एसआईटी की टीम ने संजुक्त रूप से घंटो बारीकी से निरीक्षण किया और दुकानदार अरविंद साह को निर्देश दिया कि चोरी की मोबाइल के ईएमआई नंबर के साथ एक सूची बनाकर दे। चोरी की घटना को लेकर स्थानीय सरपंच अमरेश कुमार, सोना ब्यवसायी हरि गुप्ता, धर्मेन्द्र चौरसिया, पिंटू सिंह आदि ब्यवसायी ने पुलिस से कांड उद्भेदन कर चोर की गिरफ्तारी की मांग की है
मोबाइल दुकान का ताला काटकर चोरी की घटना घटी है मामले की छानबीन कर एफआईआर की प्रक्रिया की जा रही है जल्द ही कांड का उद्भेदन कर लिया जाएगा।विनय प्रताप सिंह थानाध्यक्ष,बिदुपुर