
बिदुपुर।बिदुपुर थाना के पानापुर धर्मपुर स्थित जनता उच्च विद्यालय में एक मनचले युवक ने वर्ग में घुसकर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिस पर शिक्षक एवम छात्र ने मिलकर उक्त युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक छठु प्रसाद यादव द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है।
दर्ज शिकायत में श्री यादव ने आरोप लगाया है कि सहदुल्लहपुर निवासी रामबाबू दास का 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार रास्ते मे विद्यालय आने वाले छत्राओ के साथ बराबर अश्लील हरकत करता था।सोमवार को उक्त युवक अदम्य साहस का परिचय दिखाते हुए विद्यालय में घुसकर वर्ग में जाकर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगा, जिस पर सभी शिक्षक एवम छात्र मिलकर उक्त युवक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।प्रधानाध्यापक द्वारा उक्त युवक के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया है।पुलिस हिरासत में लेकर युवक से पूछताछ कर रही है।