
बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड क्षेत्र में रामनवमी पर्व को लेकर लगभग आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया गया।वही रामनवमी पर्व पर चेचर घाट पर गंगा नदी किनारे हजारो लोगो ने स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।इस अवसर पर चेचर घाट पर विशाल मेला भी लगे।खासकर फर्नीचर की दुकानें सहित मिठाई,खिलौने आदि की भी दुकान काफी संख्या में सज गये।
रामनवमी के अवसर पर बेल एवम रामदाना लाई की बिक्री काफी होती दिखी।रामनवमी के अवसर पर प्रखण्ड के दिलावरपुर पश्चिम,पकौली,मोहनपुर, दाउदनगर आदि गांवों में अष्टयाम यज्ञ धूमधाम के साथ भक्तिमय वातावरण में शुरू हुआ।चारोओर भक्तिमय वातावरण की गूंज सुनाई पर रही है।
भक्तो द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालो की काफी भीड़ देखे गए।दिलावरपुर पूर्व हनुमान मंदिर में भी आलोक कुमार के द्वारा भक्तिभाव के पूजन के साथ ध्वजारोहण किया गया।प्रखण्ड के चेचर,मधुरापुर,रामदौलि,बिदुपुर बाजार, माइल,सैदपुर गणेश,पानापुर धर्मपुर,आदि जगहों पर स्थित मंदिरों पर पूजा अर्चना करने वालो की काफी भीड़ देखे गए।गंगा नदी में स्नान करने वाले भक्तो की भीड़ सुबह से ही देखी गयी।