
न्यूज़ डेस्क, भगवानपुर (बेगूसराय)। थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव में गुरूवार को मध्यरात्रि में चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया है। थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सुशील चौधरी उर्फ हसन चौधरी पिता स्व0 उपेन्द्र चौधरी के घर बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें जेवर, कपड़े, वर्तन सहित लाखो रूपये के समान की चोरी की गई है।
घटना की जानकारी सुबह लगभग 5 बजे मिली, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घर के सभी लोग प्रदेश मे रहते हैं। चार कमरे में दो कमरे का ताला टूटा हुआ है। खोजी कुत्ता के द्वारा जांच भी किए गए, लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया। बक्सा आदि घर से कुछ दूरी पर फेका हुआ पाया गया।