
ग्रामीण क्षेत्र में भी दसवी की परीक्षा में कई मेधावी छात्र एव छात्राओं ने परचम फहराया है अपने कठिन मेहनत की बदौलत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाकर साबित कर दिया की वे लोग भी शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी से कम नही है प्राप्त जानकारी के अनुसार बिदुपुर प्रखंड के रजासन गांव की कामेश्वर चौधरी की पुत्री वर्षा कुमारी बिहार बिद्यालय परीक्षा समिति में जिले में 454 अंक लाकर परचम लहराई पेशे से चालक कामेश्वर चौधरी की छोटी पुत्री वर्षा कुमारी ने दसवी बोर्ड परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लेकर परिवार और गांव समाज का नाम रौशन की चार भाई बहनों ने तीसरे नंबर पर वर्षा कहती है कि वो मेडिकल करेगी और डॉक्टर बनकर गरीब एवं असहाय का मदद करेगी बड़ा भाई शेषनाथ आईआईटी की तैयारी कर रहा है बड़ी बहन लक्ष्मी कुमारी की शादी हो चुकी है जबकि सबसे छोटा भाई सुभम कुमार वर्ग दशम का छात्र है माता रेखा देवी कुशल गृहणी है वर्षा की सफलता को लेकर शिक्षाविद अनिल कुमार चौरसिया एवं माईल के समाजसेवी मुकेश चौधरी दाउदनगर के ब्यवसायी मनोज चौधरी ने बधाई दी है वर्षा कुमारी पकौली स्थित जयगोबिंद उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय से दशमी की परीक्षा में परचम लहरायी है
जबकि दूसरी ओर रामनंदन उच्च विद्यालय बिदुपुर बाजार के छात्र शिवम कुमार दशमी बोर्ड की परीक्षा में 460 अंक लेकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है उसके पिता पंकज कुमार स्नातक किसान है और माता पिंचु देवी कुशल गृहणी है तीन बहनों के बाद भाई में अकेला शिवम कुमार कहता है कि आगे वह पढ़ लिख कर आईआईटियन बनेगा बड़ी बहन पुष्पम की शादी हो चुकी है जबकि रूपम कुमारी बीएसएफ त्रिपुरा में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है सबसे छोटी बहन शिवानी कुमारी इंटर कर रही है शिवम की सफलता पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उमेश शर्मा, उदय प्रकाश यादव ने बधाई दी है