
बिदुपुर। विधुत विभाग द्वारा हाजीपुर दिघी ग्रिड से बिदुपुर 33 के वी ए लाइन मंगलवार को 12 बजे से 03 बजे शाम तक आपूर्ति ठप रहेगी। इस सम्बन्ध में कनीय अभियंता सुधांशु भूषण ने बताया कि नव निर्मित पकौली विधुत उपकेंद्र में 33 के वी ए लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा,इस कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने बताया कि नव निर्मित पकौली विधुत उपकेंद्र के शुरू हो जाने से बिदुपुर उपकेन्द्र का लोड कम जाएगा।