NationalSultanpurUttar Pradesh
घर सुलतानपुर फाउंडेशन दे रहा गरीबों, असहायों को जीवनदान
गरीब को नवनीत ने ब्लड देकर किया पुनीत कार्य

सुलतानपुर- जब किसी जरूरतमंद की मदद के लिए कोई हँसकर बाहें फैलाकर मदद के लिए सामने आता है, तो उस वक्त उसे भगवान का भेजा हुआ दूत ही माना जाता है, आज फिर वही हुआ जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज मिठाई लाल निवासी उत्तरदहा को घर सुलतानपुर फाउंडेशन के नवनीत सिंह ने अपना रक्त देकर जीवनदान देने की कोशिश की है, मुश्किलों से सामना किसी को भी करना पड़ सकता है, बस किसी के पास धन की उपलब्धता होंने पर मुश्किलों का सामना आसानी से हो जाता है।
गरीबों के लिए ऐसे सामाजिक संस्था ही काम आते हैं। फिलहाल इस संस्था के लोगों ने ऐसे अनेकों गरीब जरूरतमंदों की मदद कर जान बचाई है। संस्था ऐसे कई सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेकर लगातार असहायों का सहारा बनता रहा है। रक्त देते वक्त संस्था के सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव भी और जरूरत पड़ने पर रक्त देने के लिए मौजूद दिखे।