
राजापाकर ।ठंडा शुरू होते ही प्रखंड मुख्यालय में गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार होने लगा है । ग्राहक अपने पसंद के कपड़ों की खरीदारी करने लगे हैं। दशहरा संपन्न होने के बाद ही ठंडा व्यास ने जाड़े का एहसास कराना शुरू कर दिया। है हालांकि फिलहाल कुछ लोग पिछले वर्ष के गर्म कपड़ों से ही काम चलाना शुरु किया है। लेकिन जिन्हें खरीदने की ज्यादा जरूरत है। वह बाजार से खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है। कि अभी छोटे-छोटे बच्चों के गर्म कपड़े ज्यादा खरीदारी रहे हैं । इनमें 1 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए गर्म कपड़ों की ज्यादा खरीदारी हो रही है।
इसलिए दुकानदारों ने दुकानों पर महिला की भी ज्यादा लग रहे हैं। महिला अपने लिए भी स्टॉल और स्वेटर की खरीदारी कर रही है ।लेकिन बच्चों के लिए टोपी, स्वेटर ,मोजा, पेजामा कपड़े के जूते खरीदारी कर रही है । बाजार में कई वैरायटी के अलग-अलग के समान दिख रहे हैं। ग्राहक अपनी और बजटदेख खरीदारी कर रहे हैं सर्दी के दस्तक देते ही प्रखंड में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है ।गर्म कपड़ों की खरीदारी की हॉट सुशील शुरू हो गई है। चाहे प्रखंड मुख्यालय प्रखंड के फुटपाथ पर लगे गर्म कपड़े की दुकान में हो या बाजार में सभी जगह गर्म कपड़े की खरीदारी चल रही है।
केई महीने से बंद करें दुकान में कोरोना में ज्यादा नुकसान हुआ है ।लेकिन कुछ बिक्री दशाहार में हुई है। अब गर्म कपड़े साथ में धनतेरस दीपावली छठ की भी खरीदारी होगी धीरे-धीरे व्यवसाय पटरी पर आने से दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल हुए हैं। बीते 4 दिनों से अचानक मौसम ने करवट बदला और सुबह शाम गुलाबी के साथ साल की सर्दी ने दस्तक दे दी है ।मौसम के बदलाव को देखते हुए दुकानदारों ने दुकानों की सजा दी है।