विराट मानव हित साधन शत्र के रूप में विशाल श्री जानकी शोभायात्रा निकाली

रिपोर्ट, मृतुन्जय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। आलापुर गांव स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर अवस्थित है, जहाँ जनकपुर धाम के बाद विगत चार वर्षों से बैशाख शुक्लपक्ष नौवी तिथि को श्री जानकी जन्म महोत्सव मनाने के उपरान्त विराट मानव हित साधन शत्र के रूप में विशाल श्री जानकी शोभायात्रा निकाली जाती है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सोमवार को उक्त मंदिर परिसर से मंदिर के महंत सह कथावाचक श्री संजय शास्त्री जी महाराज के नेतृत्व में उक्त शोभायात्रा निकाली।
यह शोभायात्रा कटहरिया, पासोपुर, दामोदरपुर, बसही, चुरामनचक, पाली, अतरूआ चौक, तेयाय ओपी होते हुए तेघड़ा रेलवे स्टेशन, हसनपुर, आधारपुर, ताजपुर गांव स्थित मंदिर में अल्पविश्राम किया, पुनः उक्त मंदिर से निकल कर रघुनन्दनपुर, दादपुर, मल्हीपुर, होते हुए पुनः अतरूआ पहुंची उसके बाद बनवारीपुर, चंदौर , मेहदौली, भगवानपुर प्रखण्ड कार्यालय के रास्ते होते हुए दहिया, रसलपुर, औगान, चिल्हाय पुल, पकठौल चौक, मोती चौक, मालती के रास्ते होते हुए बरौनी डेयरी, मिरचैया चौक, आलूचट्टी रोड, बरियारपुर ठाकुरबाड़ी, बरौनी फ्लैग, गौड़ा होते हुए पुनः आलापुर स्थित उक्त मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हो गया।
समस्त अल्पविश्राम के जगहों पर पूजन और यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शर्बत, पानी, लस्सी आदि की व्यवस्था की गई थी। ग्रामीणों को पूजा में फूल, दक्षिणा आदि देने के लिए प्रेरित किये गये। उक्त शोभायात्रा में शामिल धर्मरथ में श्री जानकी जन्म भूमि के पवित्र रज कलश विराजमान थे। डीजे पर हनुमान चालीसा बज रहे थे। शोभायात्रा में महाराज जी के अलावा, मिथला मंथन के संयोजक प्रो0 पी के झा, उक्त कार्यक्रम के संयोजक सह विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष सह मेंहदौली पंचायत के मुखिया शुरेश पासवान, दहिया कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो0 विपिन चन्द्र चौधरी, कृपानंदन चौधरी, अजीत चौधरी सहित हजरों लोग मोटरसाइकिल, टेम्पो, चार चक्का आदि पर सवार होकर भगवा ध्वज को थामे जय श्री राम का नारा लगाते हुए चल रहे थे। उक्त शोभायात्रा में महिलाओं की भी महती भागीदारी थी।