मैं कुछ लेने नही आपको देने आई हूँ – मेनका गांधी
मेरा लक्ष्य बड़ा है, मै आपको बहुत कुछ देने आए हूँ - मेनका गांधी

सुल्तानपुर – मैं सिर्फ सांसद या मंत्री नही, मेरा ओहदा इन सबसे बड़ा है मैं एक माँ का प्यार आप सबको देने आई हूँ। सुल्तानपुर हमारे पति स्वर्गीय संजय गांधी व पुत्र वरुण की कर्मभूमि है।मैं जब नई नवेली दुल्हन थी तो पति के साथ यहां आई थी।जब वरुण मात्र तीन महीने का था तब मैं विधवा हुई,मैं टूटी नही।मैन आप सबकी सेवा का व्रत लिया।
पीलीभीत से मैं सात बार लगातार सांसद चुनी गई।इस समय मुझसे अधिक सीनियर सांसद संसद में नही है।मेरे बार बार जीतने का कोई और कारण नही सिर्फ मेरा प्यार व कार्य है।आपके बीच दो तरह के लोग चुनाव में हैं।एक मैं देने वाली और दूसरा सिर्फ वसूली करने वाला,लेने वाला।चुनाव आपको करना है कि आपको कैसा प्रतिनिधि चाहिए।
मेरा लक्ष्य बड़ा है, मै आपको बहुत कुछ देने आए हूँ।माननीय मोदी जी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार का एक बड़ा हिस्सा आपके यहाँ विकास में लगे।मेरी यह सोच है।राष्ट्रीय स्तर पर सुल्तानपुर की पहचान बनाने के लिए बड़े उद्योगों को स्थापित करके बेरोजगारी दूर करना व जनपद को नई पहचान दिलाना हमारी प्राथमिकता है।उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने इसौली विधानसभा के पारा बाजार चौराहा में आयोजिय नुक्कड़ सभा मे कही।
इसौली, भवानी शिवपुर,अरवल,अशरखपुर, महुली, बिहि निदुरा,गोविंदपुर, देवरा,ऐंजर,बहुरावा,हैधना खुर्द,बल्दीराय, गनापुर व पारा चौराहा में मेनका गांधी ने नुक्कड़ सभा व जनसभा की।यहां पर पूर्ब मंत्री ओम प्रकाश पांडेय,संजय सिंह त्रिलोकचंदी,अवधेश सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष पति शिवकुमार सिंह,ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी,घनश्याम मिश्र,मुकेश अग्रहरि,ननकऊ साहू,सूर्यभान पाण्डेय,राम कृपाल यादव,शुभम अग्रहरि,आदित्य,नरेन्द्र अग्रहरि,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।