मैं आपका बेटा बन कर सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा : विधायक सुरेंद्र मेहता

मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिचक गांव में युवा जेडीयू जिला महासचिव सुमन लता के दरवाजे पर बछवारा विधान सभा के नव निर्वाचित विधायक सुरेंद्र मेहता का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राम कुमार महतो ने विधायक श्री मेहता को फूल माला व चादर से सम्मानित किया। उक्त समारोह में विधायक श्री मेहता ने कहा की मैं बछवारा का बेटा बन कर हमेशा आपलोगों की सेवा में तत्पर रहूंगा।
आपका एक बुलावे पर मैं आपके सामने हाजिर रहूंगा। साथ ही उन्होंने कहा की हमें जीतने में हमारी बेटी सुमन लता ने एक मिशाल पेश किया है, बेटी सुमन लता पर आज हमें गर्व है। उक्त समारोह में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद सिंह ने कहा कि बछवाड़ा में कमल खिलने से अब बछवाड़ा में विकास की गति में तेजी आएगी। उक्त मौके पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुंदरेश्वर प्रसाद सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र महतों, मंडल उपाध्यक्ष प्रकाश चौरसिया, राकेश महतों, अजीत महतों, राम नंदन महतों, मीरा कुमारी, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।