NationalSultanpurUttar Pradesh
आईएएस बनकर करूंगी माता पिता का सपना पूरा – अंतिमा
अच्छा अंक हासिल किया

मंडल ब्यूरो सुल्तानपुर
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार को परीक्षा फल घोषित होते ही अंतिमा सुपुत्री रामकुमार 85% अंक पाकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा अंतिमा के अभिभावक खेती का काम करते हैं वहीं इनकी माता रामावती ने बताया इस परिणाम से वह बहुत खुश और अंतिमा की प्रतिभा को देखते हुए वह अपनी बेटी को आईएस के रूप में देखना चाहती है।
अंतिमा ने इसका सारा श्रेय विद्यालय आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटर कॉलेज बिरधोरा बल्दीराय के अध्यापक व माता पिता को जाता है इस मौके पर रामजीत, मनजीत, हरगोविंद व गांव के अन्य लोगों ने अंतिमा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।