
न्यूज़ डेस्क, बिदुपुर। हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो जगहों पर हुए सड़क दुर्घटना में एक बैंककर्मी समेत लगभग डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए घटना की सूचना पाते ही बिदुपुर थानाध्यक्ष बिनय प्रताप सिंह घटनास्थल पहुच कर गम्भीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज हेतु बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया जहां से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया मिली।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर चकौशन बाजार के निकट यात्रियों से भरा ऑटो पलट जाने से ऑटो में सवार एक बैंककर्मी एवं दो महिला समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। जिसमे एक बैंककर्मी और एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए बैंककर्मी और महिला को पुलिस ने उठा कर इलाज हेतु बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया जबकि मामूली सा चोटिल अन्य यात्रियों का इलाज निजी क्लिनिक में कराए जाने की सूचना है।
.वही रहिमापुर में एक टाटा मैजिक और ऑटो की टक्कर में मैजिक का चालक बुरी तरह घायल हो गया जिसे पुलिस ने इलाज हेतु बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया जबकि ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 संजय दास ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल महनार के रोहित कुमार पिता अशोक दास और अंधरवारा के पप्पू कुमार पिता अदालत राय एवं चकौशन के शिवनाथ पासवान को पीएमसीएच रेफर किया गया।