
बिदुपुर। बिदुपुर प्रखण्ड के दिलावरपुर पश्चिमी निवासी अवकाश प्राप्त अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार शर्मा के नाती ईशान किशन द्वारा आईएसएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक लाकर परिवार, सबन्धियों के मान सम्मान को आगे बढ़ाया है। उसके इस कामयाबी पर प्रोफेसर श्री शर्मा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे भी उसे समय समय पर गाइड करते थे।उसके पिता इंजीनियर राकेश कुमार एवम माता शिल्पी प्रियम भी काफी मेधावी एवम सहनशील तुक्षण बुद्धि की है।
वह डीपीएस न्यु टाउन कोलकाता का छात्र था। उसके इस कामयाबी से उसके ननिहाल बिदुपुर दिलावरपुर पश्चिमी में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। उसके नाना प्रोफेसर शर्मा सहित नानी संध्या शर्मा, मामा प्रियेश प्रियम सहित परिवार के अन्य लोग भी काफी प्रस्नचित है। प्रोफेसर शर्मा द्वारा बताया गया कि उनका नाती काफी मेहनती एवम लगनशील था जिसके कारण उसे यह कामयाबी मिली।