
मृत्युंजय कुमार, भगवनपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर जल संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री के सन्देश के आलोक में मुखिया सुनीता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा कर उपस्थित ग्रामीणों के बीच प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ कर सुनाया गया एवं सभी लोगों से जल संचय करने, खेत के मेड़ को ऊंचा करने एवं वृक्षा रोपण करने के लिए जागरूक किया गया।
वहीं दामोदरपुर एवं बनवारिपुर पंचायत में भी ग्राम सभा के उपरांत बी डी ओ अजय कुमार के द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया गया। उक्त मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, सहकारिता पदाधिकार महेंद्र पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।