
मृत्युंजय कुमार , भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, रोजगार सेवक सहित अन्य संबंधित लोगों को बी डी ओ अजय कुमार ने निर्देश दिया है, कि ग्राम पंचायत स्तर पर जल संरक्षण विषय पर मुखिया के नाम लिखे गए प्रधान मंत्री का पत्र पढ़कर आम ग्रामवासियों को ग्राम सभा आयोजित कर सुनाया जाय।
उपरोक्त संबंध में सभी पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का आयोजन कर जल संरक्षण विषय पर जागरूकता अभियान, जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर तथा जल संरक्षण एवं जल प्रबंधन विषय पर दिवार लेखन कराया जाए, तथा ग्रामवासियों को वर्षाजल भंडारण हेतू गड्ढा अथवा तलाब निर्माण कराने तथा सघन वृक्षारोपण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है
इस संबंध मे 24 जून को बनबारीपुर, दामोदरपुर, नरहरीपुर, रसलपुर, चंदौर, जोकिया तथा तकिया पंचायत 25 जून को काजीरसलपुर, लखनपुर, भीठसारी, मोख्तियारपुर तथा संजात पंचायत तथा 26 जून को महेशपुर, कीरतपुर तथा मेंहदौली पंचायत में ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश दिए गए हैं। उक्त तिथि को संबंधित पंचायत में पंचायत सचिव के अलावा अन्य सबंधित लोग उपस्थित रहेंगे।