जागरूकता चौपाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों को किया जागरूक
डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को किया जागरूक

सुल्तानपुर – जिला निर्वाचन अधिकारी सुल्तानपुर के निर्देशानुसार विकासखंड बल्दीराय ग्राम पंचायत पिपरी मे जागरूकता चौपाल व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जिसमें नेहरू युवा केंद्र सुल्तानपुर/अमेठी जिला समन्वयक आराधना राज, क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह की उपस्थिति में जनता के बीच जाकर चौपाल लगाई और संगीत गीतों के साथ व नुक्कड़ नाटक से लोगों को जागरूक किया
जागरूकता चौपाल को संबोधित करते, हुए एनवाईकेएस आराधना राज व विमला सिंह ने लोगों को मतदाता केंद्र पर जाकर आगामी 6 तारीख को मतदान करने की अपील की और लोगों को बताया अगर आपको कोई भी प्रत्याशी पसंद ना हो तो आप नोटा बटन दबाकर अपनी बात निर्वाचन आयोग तक पहुंचा सकते हैं क्रीड़ा अधिकारी ने बताया मतदान के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर जाना चाहिए और जो वृद्ध या विकलांग है उन लोगों को आशा आंगनबाड़ी और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वहां पर रहेंगे और उनका मतदान कराने में सहयोग करेंगे नुक्कड़ नाटक में राज्य प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संजू यादव ने गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए उत्साहित किया जिससे ज्यादा से ज्यादा केंद्र पर मतदान हो सके उपस्थित सभी ग्रामीण लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान करने की शपथ ली और जिला समन्वयक ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर जाकर जागरूक किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राघवेंद्र प्रताप सिंह, शिव सागर, अखिलेश, अमृत सिंह, प्रधान संगीता समाजसेवी राम सजीवन प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा, उदय भान सिंह, ढोलक मास्टर जितेंद्र पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।