
आपात काल के दौरान लोकनायक जय प्रकाश नारायण के आह्वाहन पर छात्र आंदोलन में कूदे आंदोलनकारियों ने जे पी के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए जे पी जिला संघर्ष समिति का गठन किया और वही आपात काल के दौरान बिदुपुर प्रखण्ड मुख्यालय के सामने पुलिस की गोली के शिकार दो छात्रों अजित कुमार अकेला एवं विशेश्वर साह की आगामी 03 अक्tuबर को शहादत दिवस भी मनाने का निर्णय बैठक में लिया।
बिदुपुर सहकारिता भवन के प्रांगण में आयोजित जे पी सेनानियों की बैठक में अध्यक्षता डॉ ब्रज भूषण राय एवम सन्चालन लाल बहादुर यादव ने किया।बैठक में सर्व सम्मति से जिला जे पी सेनानी संघर्ष समिति का गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष डॉ ब्रज भूषण राय,महासचिव लाल बहादुर यादव,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अख्तर हुसैन,सचिव रविभूषण राय,उपाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह,सचिव उपेंद्र राय एवम राम प्रवेश को सेनानियों ने चुना।
वही जिला कार्यकारिणी के सदस्यो में शैल देवी,म्हपतिया देवी,उमा रानी,अनिरुद्ध दास,भुवनेश्वर राय,सुरेश राय,सत्यनारायण राय,शत्रुध्न राय,रत्नेश कुमार यादव,राज किशोर राय,सरोज कुमार सिंह,विंदेश्वर राय,राज कुमार सिंह आदि है।इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगो मे डॉ रणजीत सिंह,जिमदार राय,कामेश्वर राय,दिलीप ठाकुर,श्रद्धा देवी,अर्जुन पंडित,राम बालक राय, बालेश्वर ठाकुर आदि है।बैठक के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राम सरिखन राय ने किया।