कार्यक्रम स्थल पर उमड़ा जनसैलाब देख कर काफी प्रसन्न हुई – भाजपा प्रत्याशी मेनका गाँधी
समर्थकों ने भाजपा प्रत्याशी मेनका गाँधी का फूलमालाओं से किया स्वागत

निसार अहमद
बल्दीराय/सुल्तानपुर – भाजपा प्रत्याशी मेनका गाँधी कार्यक्रम स्थल पर पहुची तो उमड़ा जनसैलाब देख कर काफी प्रशन्न हुई, समर्थकों ने श्रीमती गांधी का फूलमालाओं से स्वागत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीली भीत से सात बार सांसद रही हूं। जनता की सेवा करना मैं अच्छी तरह जानती हूं।आप लोग हमें सांसद बनाये तो अपने लिए,मैं पहले से ही बहुत शक्तिशाली हूं,गठबंधन प्रत्याशी के प्रति इशारा करते हुए कहा कि मैं पीलीभीत से आप लोगो को आजाद कराने आई हूं। हमे सुल्तानपुर आने पर पता चला के धनपतगंज ब्लाक के लोगो को स्वतंत्रता नही मिली है, मैं आप लोगो के मन मे यह सवाल है कि मैं चुनाव के बाद मिलूगी कि नही,मैं विश्वास दिलाना चाहती हूं, कि मैं चुनाव बाद भी आप लोगो के बीच रहूंगी।
मैं ऐसे सात बार सांसद नही रही हूं। मै महीने कम से कम 40 गांवो का करती हूं। और सभी के सुख दुःख में बढ़ चढ़कर हाथ बटाती हूं। इसौली विधानसभा के पूरे ठाकुर तिवारी हेमनापुर गाँव में भाजपा की जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने अपने हजारो समर्थकों के साथ मेनका गांधी के चुनावी सभा में अपनी ताकत दिखाई।भारतीय जनता पार्टी को जिताने की जनता से की अपील।पू्र्ब मंत्री बिनोद सिंह ने कहा, कि गठबंधन के प्रत्याशी के जितने से आरजकता का बोलबाला होगा,गठबंधन का प्रत्याशी से बिना पूछे कोई भी चुनाव नही लड़ पाये गा।वह एक नम्बर का अपराधी है,जिसके ऊपर 30 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य दरोग़ा यादव, प्रधान सुरेश यादव ,मोनू तिवारी,रामलाल वर्मा,
दीलीप सिंह, नरेंद्र अग्रहरि, संतोष प्रधान सिंघनी, मुहम्मद जमील, घनश्याम मिश्रा, डाक्टर अजय बीही , जिला पंचायत सदस्य सुकई मौर्य,देव नारायण निषाद,आसाराम यादव, बब्बू मिश्रा, दिनेश पाठक, बाबा बाल योगी,सुनील सिंह,पाल बाबू,समेत हजारों लोग मौजूद रहे।