
पटना न्यूज़ डेस्क। लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पार्टी से बगावत करते हुए लालू राबड़ी मोर्चा बनाने का ऐलान करते हुए कहा लालू राबड़ी मोर्चा बिहार में 20 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा। इससे पहले तेजप्रताप ने जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया था लेकिन तेजस्वी यादव से कोई जवाब नहीं मिलता देख अब लालू राबड़ी मोर्चा के बैनर तले 20 सीटों चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
तेजप्रताप ने कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश, शिवहर से अंगेश कुमार सिंह, बेतिया से राजन तिवारी और हाजीपुर से बलिंद्र राम लालू राबड़ी मोर्चा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा बाकी सभी सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि सारण उनकी पुस्तैनी सीट रही है पहले उनके पिता तब मां राबड़ी देवी चुनाव लड़ी। अब अगर वो लड़ती है तो ठीक नहीं तो वे खुद वहां से चुनाव लड़ेंगे। तेजप्रताप ने कहा कि कोई पार्टी नौजवानों की अनदेखी कर आगे नहीं बढ़ सकती है। नौजवान की पार्टी को खड़ा करते हैं। उन्होंने कहा कि टिकट बंटवारे में पार्टी के प्रति समर्पित नौजवानों की अनदेखी की गई है। पार्टी के साथ खड़े रहे निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ वे हमेशा खड़े हैं।
उन्होंने इस्तीफा देने की बात पर कहा इस्तीफा कोई चीज है हमे यहां जनता ने खड़ा किया है और उसी जनता के लिए मैं इस्तीफा भी दूंगा और चुनाव भी लड़ूंगा। तेजप्रताप ने कहा कि लालू राबड़ी का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है। तेजस्वी के साथ रहने वाले लोग ही उनको बरगला रहे हैं और गलती करवा रहे है।