
राजापाकर ।प्रखंड के रानीपोखर सहारा इंडिया के कार्यकर्ता संजय शर्मा के निजी आवास पर मंगलवार को श्री बलराम शर्मा की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बलराम शर्मा की बताया कि रामविलास पासवान व्यक्ति के धनी और गरीब के मसीहा थे। एक छोटे परिवार से निकलकर भारत के साथ-साथ विश्व में अपना परचम लहराया। बिहार के विकास में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा।
उन्होंने उनका जाना राजनीतिक और सामाजिक रुप से बहुत बड़ी क्षति है। वही संजय शर्मा ने बताया कि बिहार के सांसद भारत के विकास में कदम से कदम मिलाकर रामविलास पासवान का अहम योगदान था जिसे हम लोग भुला नहीं सकते। रामविलास पासवान के संघर्ष के गाथाओं को हर हिंदू समाज की उनसे सीख लेने की जरूरत है। संघर्ष जितना कठिन होगा सफलता उतनी बड़ी होगी जिसमे निम्न आदमी मौजूद थे। भैरव प्रसाद शर्मा, सुराजनाथ, संजय कुमार शर्मा, राजीव कुमार शर्मा, संजीव कुमार, कंचन , मोनू कुमार एवं मीरपुर पताढ पंचायत के मुखिया धीरेन्द्र कुमार उपस्थित दर्जनों लोगों ने नम आंखों से रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए।