
बिहार के नालंदा में सरकारी अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक व्यक्ति को अपने बच्चे के शव को कंधे पर रखकर ले जाना पड़ा। शख्स का कहना है कि अस्पताल की ओर से जब वाहन नहीं दिया गया तो कंधे पर हू बच्चे को ले जाने के अलावा उसके पास कोई विकल्प नहीं था।
मामले को लेकर नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा है कि ये गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी और अगर अस्पताल की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी। नालंदा बिहार के सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है।
जानकारी के मुताबिक, नालंदा जिले के सागर सीता बिगहा का रहनेवाला बच्चा गांव में ही अचानक बेहोश हो गया था। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे सदर अस्पताल बिहार शरीफ रेफर कर दिया गया। बच्चे का पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल प्रशासन से मृत बच्चे के शव ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने को कहा लेकिन अस्पताल की ओर से वाहन नहीं दिया गया। साभार:दूता