मनुवाद व सामंतवाद को कमजोर कर लोकतंत्र को मजबूत करेंगे : श्यामलाल

सुल्तानपुर – आज दिनांक 31-03-2019 को निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट समाज की मीटिंग सम्पन्न हुई। मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा, कि मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि संविधान की मंशा के विपरीत, ऊँच-नीच की भावना पर आधारित मनुवाद! तथा धनबल व बाहुबल पर आधारित सामंतवाद! दोनो ही लोकतंत्र के दुश्मन हैं। मोस्ट कल्याण संस्थान मनुवाद और सामंतवाद को कमजोर करने के लिए शक्ति का निर्माण करेगा तथा मोस्ट समाज को राजनीतिक न्याय प्राप्त कराने के लिए प्रत्येक स्तर पर न बिकने वाला नेतृत्व तैयार करने की दिशा काम करेगा ताकि स्वतन्त्र व निष्पक्ष चुनाव के द्वारा लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक ने बताया, कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 2019 के सुलतानपुर के लोकसभा चुनाव मैदान में प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो जाने के बाद मोस्ट समाज के चिंतकों की मीटिंग में सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श के पश्चात निर्णय लिया जाएगा। मोस्ट कल्याण संस्थान के नाम का दुरुपयोग या अन्यथा अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ समुचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।