जल मग्न दिखा मीरपुर सरैया का आदर्श तालाब
जयसिंहपुर
जेष्ठ माह के तपती धूप के प्रभाव से भीषण गर्मी अपना विकराल रूप धारण कर चुकी है जहां इंसान ही नहीं बल्कि जानवर पशु पक्षी सभी परेशान हैं तालाब सूखते जा रहे हैं हैंडपंप भी जवाब दे रहा है।
ऐसे में जयसिंहपुर विकासखंड के मीरपुर सरैया ग्राम सभा में बने आदर्श तालाब को सूखता देखकर गांव के ही निवासी समाज सेवक मनोज धुरिया ने पशु पक्षियों को पानी की त्राहि-त्राहि ना हो इसके लिए उन्होंने इस संकट को दूर करने का बीड़ा उठाया।
मर्यादी इंटर कॉलेज बरौसा मे मनोज कुमार चपरासी के पद पर कार्यरत हैं बहुत जादा व्यस्तता के बावजूद भी अपना समय निकालकर मानवसेवा और समाजसेवा में अपना बहुमूल्य समय देते हैं।
आज भी कुछ लोगों में ऐसी इंसानियत है जो नौकरी पेशा के साथ समाजसेवा में भी रुचि रखते हैं और होना भी जरूरी है, नही तो आने वाले दिनों में नाम का समाजसेवा रह जाएगा लोग चार पैसे कमाने के लिए इंसानियत भूलता जा रहा है।
मनोज ने पैसा खर्च कर पास के प्राइवेट नलकूप से पाइपों के माध्यम से करीब तीन दिनो तक जल तालाब में भरवाया
तालाब में जल भराव को देखकर पशु पक्षी में ही नहीं बल्कि ग्रामीणों में भी खुशी बना रहा यहा तक की बच्चे तालाब में नहाने से अपने आप को रोक नहीं पाते।
इस सराहनीय कार्य के लिए गांव के राष्ट्रीय युवा सेवक दीपक गुप्ता, उमाशंकर, शिवमूर्ति मिश्रा आदि लोगों ने बधाई दिया।