
अभिषेक राय, तेघड़ा, मंगलवार को तेघड़ा बाजार स्थित रामेश्वर भवन में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की तेघड़ा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड अध्यक्ष यशवंत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई.इस बैठक में अंचल सचिव हसमत बाला के द्वारा पूर्व के कार्यों की रिपोर्टिंग प्रस्तुत की गई तथा सर्वसम्मति से आगामी कार्यक्रमो के लिये वृहद रणनिति बनाई गई है.बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार संगठन विस्तार को लेकर तेघड़ा के हरेक क्षेत्र में 18 जुलाई से 10 अगस्त तक व्यापक रूप से आम छात्रों को एआईएसएफ का सदस्य बनाया जाएगा.
25 जुलाई को ओमर बालिका उच्च विद्यालय के 2017 तथा 2018 में मैट्रिक प्रथम श्रेणी से उतीर्ण छात्र छात्राओं के छात्रवृति तथा स्थानीय विधायक के उदासीन कार्यशैली के खिलाफ़ खबरदार मार्च निकाला जाएगा.इस बैठक में अपनी बात रखते हुए एआईएसएफ के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा एआईएसएफ का उद्देश्य समान शिक्षा प्रणाली का है. जब तक पूरे देश के छात्रों को एक समान शिक्षा नहीं मिलेगा हमारी लड़ाई जारी रहेगी.विभिन्न विद्यालय-महाविद्यालय कैंपस को अराजकता मुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए हमारा संगठन संघर्ष जारी रखेगा.नौजवान नेता प्रदीप कुमार चीन्टु ने कहा छात्र और युवा मिलकर तेघड़ा अंचल के अन्दर जितने भी हाई स्कूल हैं उनमें 10+2 की पढाई शुरु किए जाने के लिए आंदोलन करेगा.