NationalSultanpurUttar Pradesh
29 राजस्व गांव को बल्दीराय तहसील में शामिल करने के लिए उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

निसार अहमद की रिपोर्ट
सुल्तानपुर – 29 राजस्व गांव के संघर्ष समिति हलियापुर के अध्यक्ष अवधेश सिंह की अगवाई में बल्दीराय उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में हलियापुर के 29 राजस्व गांव बर्तमान समय में जिले के सदर तहसील है।
इन 29 गांवों के लोगो को सदर तहसील आने-जाने के लिए 50 किमी है, जबकि हलियापुर के 29 गांवों से बल्दीराय तहसील की दूरी न्यूनतम 3 किमी तथा अधिकतम 15 किमी है। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यदि सरकार ने 15 दिन में हमारी मांगें पूरी नही हुईं तो 29 गाँव के लोग लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में कुँवर मुकेश सिंह,शीतला सिंह,सूर्यभान,अरुण अग्रहरि,राम सिंह,बजरंग सिंह,बृजेश सिंह व रामकरन साहू सहित कई लोग मौजूद रहे।