
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मेहदौली पंचायत के बगरस गांव वार्ड 03 में भीषण अग्नि काण्ड से लाखों रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गया है। बताया जाता है कि रामकुमार सहनी उर्फ कारी, राजेश सहनी, संतोष सहनी के फूस का घर था।
इस संबंध स्थानीय मुखिया सुरेश कुमार ने बताया कि 440 वोल्ट बिजली के पोल पर सॉर्ट सर्किट होने से आग की चिंगारी उड़ कर उक्त तीनों व्यक्तियों के घर में आग लग गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही रामकुमार सहनी बंधन बैंक से 60 हजार रुपया और संतोष सहनी भी 50 हजार रूपया लेकर घर आया और अग्नि देव के नगदी सहित लाखों की सम्पति जल कर राख हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दिया गया, सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड घटना स्थल पर पहुँचा तथा आग को बुझाया।
मौके पर ए एस आई विक्रम चौधरी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही आगलगी से हुए नुकसान का जायजा मुखिया सुरेश कुमार के साथ लेते हुए पीड़ित परिवार को ढाढस बढ़ाया। उक्त अग्नि कांड से पीड़ित परिवार में कन्द्रन का माहौल व्याप्त था।