
चुनाव डेस्क,वैशाली, रिपोर्ट : मो. शाहनवाज अता। स्थानीय फन एंड पॉइंट में लोकसभा चुनाव हेतु महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक में महागठबंधन के लोकसभा प्रत्याश शिवचन्द्र राम ने कहा मैं अपने नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव एवं महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझे इस पद के योग्य समझते हुए उम्मीदवार बनाया ।
उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने पांच सालों में सिर्फ झूठ बोला हैं। नौजवान बेरोजगार सड़क पर घूम रहें हैं। उन्हें नौजवानों की फिक्र नहीं हैं। प्रधानमंत्री के पास गरीबों के लिए समय नहीं हैं। भाजपा सरकार जनविरोधी एवं किसान विरोधी है। इस सरकार में जनता की सुनवाई नहीं हो रही हैं। साथ ही उन्होंने लोजपा सुप्रीमों व स्थानीय सांसद रामविलास पासवान जी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भले ही एस सी/एस टी के वोट से लोकसभा में पहुँचते हैं परन्तु एस सी/एस टी को कमजोर करने की साजिश में अग्रिम भूमिका निभाया।
बैठक में पूर्व मंत्री भोला बाबू, सुबोध कुमार राय(एमएलसी ), राजद जिला अध्यक्ष पंछी लाल राय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राय, युवा राजद जिला अध्यक्ष संजय पटेल आदि लोग उपस्थित हुए।