
महुआ । महुआ पुलिस ने रविवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान फुलार गांव से लगभग 110 कार्टून अवैध अंगेजी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। महुआ थानाध्यक्ष सह इन्स्पेक्टर कृष्णनंदन झा ने बताया कि ट्रेनिंग पुअनी अभय कुमार के नेतृत्व में महुआ के फुलार गांव से अवैध शराब के साथ एक पिकअप एवं टाटा इंडिगो गाड़ी भी बरामद की गई है ।
मौके पर अभय कुमार के नेतृत्व में महुआ पुलिस ने छापेमारी के दौरान बरामद दो गाड़ी के साथ 110 कार्टून अंग्रेजी शराब थाने ले आयी। हालांकि शराब का धंधेबाज भागने मे सफल रहा। मालूम हो महुआ के विभिन्न जगहो पर अब भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है। आश्चर्य कि बात है कि लगभग सभी जगहों से शराब तो बरामद कर ली जाती है लेकिन धंधेवाज फरार हो जाते है।