NH- 322 के अन्धरावर कृषि फार्म के निकट तेज रफ्तार ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में एक कि मौत एक जख्मी

रिपोर्ट:अमित कुमार, सहदेई बुजुर्ग – हाजीपुर समस्तीपुर एनएच 322 पर सहदेई बुजुर्ग ओपी के अंतर्गत अन्धराबड़ कृर्षी फार्म के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक और मोटरसाइकल की आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकल सवार 22 वर्षीय युबक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक युबक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।जख्मी युबक को इलाज के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा गया है।घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजा आदि की मांग को लेकर एनएच 322 को अन्धराबड़ चौक पर दो घण्टे तक जाम कर दिया।
हाजीपुर समस्तीपुर एनएच 322 पर सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के अंतर्गत अन्धराबड़ कृषि फार्म के निकट विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक एवं जन्दाहा की ओर से आ रही मोटरसाइकल के आमने-सामने की टक्कर में जन्दाहा थाना के खोपी गांव निवासी बहादुर पासवान के 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गई।जबकि इस दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार लाला पासवान के पुत्र जयकांत पासवान गम्भीर रूप से घायल हो गया।उसे इलाज के लिये हाजीपुर भेजा गया है।जहां उसे गम्भीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिये डाक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।वही मौके पर पहुंची सहदेई बुजुर्ग ओपी की पुलिस ने घटना स्थल से मोटरसाइकल और ट्रक को जप्त कर सहदेई ओपी ले गई।इस दुर्घटना में मोटरसाइकल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा आदि की मांग को लेकर शव को एनएच 322 पर रखकर अन्धराबड़ चौक के निकट एचएच को लगभग दो घण्टे तक जाम कर दिया गया।अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुय मौके पर जन्दाहा एवं देशरी थाना की पुलिस भी बुलाया गया था।सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सीओ सोहन राम एवं सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष धनन्जय चौधरी ने परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।जिसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु हाजीपुर भेजा।