निषाद भवन विनोवापुरी में मोस्ट समाज की मीटिंग सम्पन्न हुई
वोटों की खरीद-बिक्री को हतोत्साहित करेंगे : श्यामलाल

ब्यूरो सुल्तानपुर
सुलतानपुर – मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने बताया कि आज की मीटिंग में मोस्ट समाज के चिंतको ने चिंता जाहिर करते हुए रेखांकित किया कि वोट का टेंडर लेने वाले वोट के ठेकेदारों के कारण ही मोस्ट समाज का समुचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व सम्भव नही हो पा रहा है इसलिए मोस्ट कल्याण संस्थान द्वारा चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप वोटों की खरीद-बिक्री की अलोकतांत्रिक परम्परा को हतोत्साहित कर लोकतंत्रीय प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने व वोट का महत्व बताने के लिए मोस्ट समाज मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि भविष्य में प्रत्येक स्तर पर न बिकने वाला नेतृत्व तैयार कर प्रत्येक स्तर पर समाज को समुचित राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कराया जाना सम्भव हो सके।
मीटिंग में उप निदेशक राजकुमार गौतम ने कहा कि मोस्ट कल्याण संस्थान मोस्ट (बहुजन) समाज को शिक्षित, संगठित व जागरूक करने की दिशा में काम कर बाबा साहब के मिशन को पूरा करेगा।