
राजापाकर। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अपने चरम पर है। जिसको लेकर पदाधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। इस कड़ी में मंगलवार को प्रखंड के बखरी , बैकुंठपुर ,जाफपट्टी ,भलुई राजापाकर उत्तरी बाकरपुर सहित अन्य पंचायत के सभी मतदान केंद्रों का सत्यापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी युसूफ सिराज के द्वारा किया गया ।
उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देशनुसार मतदान केंद्रों पर बिजली ,शुद्ध पेयजल ,शौचालय एवं रैम्प जैसे मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जाना है। साथ ही वैसे मतदान केंद्र को भी को भी चिन्हित किया जा रहा है ।जिसका भवन जर्जर व मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इसके साथ ही जहां 1000 से अधिक मतदाता है। वैसे मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है। निरीक्षण के क्रम में निर्वाचन कोषांग प्रभारी मोहब्बत इफ्तिखार उर्फ पप्पू ,शिक्षक पवन कुमार मौजूद रहे।