
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। नागपंचमी को लेकर सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के भगवती मंदिरों व प्रथम सोमवारी को लेकर शिवालय में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। सुबह से ही श्रद्धालु स्नान कर गंगाजल, फुल, दूध-लावा, झाप, प्रसाद आदि लेकर भगवती मंदिर पहुंच पूजा-अर्चना किया। इस दौरान पासोपुर भगवती स्थान, दामोदरपुर, भगवानपुर, बुचौली सहित अन्य भगवती मंदिर में भगत ने कई करतब भी दिखाया।
वहीं पासोपुर गांव के मंदिर में एक दिवसीय मेला का आयोजन भी किया गया। जिसमें ग्रामीण युवक कन्हैया लाल, चुन्नू कुमार, नीतीश कुमार, दुर्गेश कुमार सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। खास कर नाग पंचमी के अवसर पर मेला देखने के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।