मंगलवार को तहसील मुख्यालय बल्दीराय के थाना मोड़ स्थित जय मां विंध्यवासिनी पूजा समिति के लोगों ने प्रसाद वितरण किया

जेठ माह के दूसरे मंगलवार को तहसील मुख्यालय बल्दीराय के थाना मोड़ स्थित जय मां विंध्यवासिनी पूजा समिति के पंडाल पर आयोजित हुआ l महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम भीषण गर्मी में हनुमान जी का महा प्रसाद चक्कर निहाल हुए राहगीर प्रसाद वितरण कार्यक्रम में क्षेत्र के समाजसेवी नरेंद्र अग्रहरी मोदी , सतीश, धीरेंद्र कौशल ,कृष्णा राम, रमेश सिंह, लालजी मोदनवाल ,रामू महेश साहू आदि लोगों का विशेष योगदान रहाl
दुर्गा पूजा स्थल पंडाल पर आयोजित प्रसाद वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुंदरकांड का पाठ किया गया l इसके पश्चात हनुमान जी का भव्य आरती हुई प्रसाद वितरण शुरुआत हनुमान जी के भोग के बाद शुरू की गई हनुमान जी के भक्तों में मोदी जी की जुनून सवार था यही नहीं पंडाल में हनुमान जी की मूर्ति के पास ही नरेंद्र मोदी की भी प्रतिमा लगाई गई थी खास चर्चा रही कि हनुमानजी की पूजा के साथ साथ मोदी भी अब भक्तों के पूज्य भगवान बने रहे हैl