भगवानपुर (एसएनबी) थाना क्षेत्र के किरतपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में रविबार को रात्रि करीब 11 बजेे चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के ठाठा गांव निवासी अरुण पासवान का दामाद चकबल्ली नूरपुर गांव निवासी रविन्द्र पासवान का करीब 20 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार बिजली के ट्रांसफार्मर लगे पोल से टकरा जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
जबकि मोटरसाइकिल के पीछे बैठा उक्त मृतक का बड़ा साला ठाठा गांव निवासी अरुण पासवान का बड़ा पुत्र करीब 23 वर्षीय भरत पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया गया है। विदित हो कि उक्त मृतक अपने बड़े साले के साथ छोटे साले की शादी समारोह में भगवानपुर थाना क्षेत्र के संजात गांव जा रहा था, बस जाने के क्रम में ही मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो जाने की वजह से उक्त घटना घट गई।
फिर स्थानीय लोगों की सुचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच लाश को पोस्टमॉर्टम एवं घायल को इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया। इधर लड़की पक्ष वालों के घर में घटना की जानकारी मिलते ही ख़ुशी की जगह मातम में बदल गई। आनन फानन में अपनी लड़की की शादी किसी तरह रचाई गई। घटना से दोनों परिवार में सन्नाटा पसर गया है।