सुधा फाउंडेशन द्वारा जेष्ट मास में प्रसाद वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

निसार अहमद
सुलतानपुर-विकास खंड धनपतगंज के ग्राम पंचायत पीरों सरैया गांव में सुधा फाउंडेशन के तत्वाधान में जेष्ठ मास के बड़ा मंगल के शुभ अवसर पर भंडारे एवं रामायण सुंदरकांड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए सुधा फाउंडेशन परिवार एवं उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने अमन, चैन ,सुख ,शांति तथा खुशहाली के लिए दुआ मांगी।पूजा-अर्चना समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जो अनवरत शाम तक चलता रहा।आने जाने वाले राहगीरों को प्रसाद वितरण किया गया।सुधा फाउंडेशन की संस्थापिका/अध्यक्ष सुधा सिंह व कोषाध्यक्ष कुसुम सिंह, सचिव मो. इसराइल एवं सहयोगी गण आते जाते लोगों को प्रसाद देते हुए सभी का अभिवादन एवं आभार प्रकट करते रहे।कार्यक्रम में उपजा संघठन के जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद, बल्दीराय तहसील अध्यक्ष भोला मिश्र,पीर मोहम्मद, रंजीत सिंह, कर्मराज शर्मा, जगन्नाथ मिश्रा, रूपेश दुबे, सत्य प्रकाश वर्मा, बाल गोविंद मौर्य, बब्बन वर्मा, इम्तियाज खान ,सुहेल खान, अरुण साहू आदि लोग।