गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए किया गया दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजन

बल्दीराय/सुल्तानपुर – लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार अपनें चरम पर चढ़ रहा है, इसौली विधान सभा क्षेत्र के गंगा वली पुर,मोहम्मद पुर क़ाज़ी, चकिया, सहजोरा,इसौली,कस्बा माफियात,भवानीपुर,सैनी,अरवल,हैधना कला,आदि गांवों में नुक्कड़ सभा आयोजन किया गया।सभाओं नुक्कड़ सभाओं को पूर्व ब्लाक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू ने अपने भाव गठबंधन के प्रत्याशी चन्द्र भद्र सिंह सोनू के लिए वोट मांगा।
पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान नें भाजपा सरकार पर जमकर हमलावर होते हुए कहा कि आज देश के हालात बहुत खराब है,युवाओं से रोजगार छीन लिया गया, डीजल,रसोई गैस व खाद के दाम बढ़ाकर किसानों को लूटने का कार्य किया जा रहा। रसोई गैस का सिलिंडर जो कभी पांच सौ रूपये मिल रहा था, वह आज एक हजार रूपये में मिल रहा है।
महिलाओं को लूटा जा रहा है यहाँ तक कि महिलाएं सुरक्षित नहीं है, किसानों की फसलों को छुट्टा जानवर फसलों को चर रहे है,जिससे किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।नोटबन्दी ने देश के व्यपारियो ,आम नागरिकों की कमर तोड़ दी है,2019 का चुनाव नई आजादी का चुनाव है सभी युवाओ ,महिलाओं, मजदूर, किसानों, श्रमिको को अपने हक व विकास के लिए गठबंधन के साथ खड़े होने का समय आ गया है। भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह नफरत फैलाने वाली राजनीति करतीं है ऐसे लोगों के बहकावे में न आवें, गठबन्धन प्रत्याशी चंद्रभद्र सिंह को जितायें।
इस मौके पर इसौली प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर नफीस अहमद, राधेश्याम बीडीसी,रियाज़ अहमद बीडीसी,पूर्व प्रधान रामचंदर यादव,केशव यादव,विधानसभा अध्यक्ष स्वामीनाथ यादव,प्रधान महेश जायसवाल,प्रधान प्रदीप यादव, उमाकांत यादव, बृजेश यादव, आफ़ताब आलम,तौकीर,राजू,बजरंग सिंह,रशीद अहमद,जलील अहमद,वसीम कोटेदार, नब्बन खान,मासूक कुरैशी,मूसा कुरैशी,राजू जोशी,कदीर अहमद,फजलू कोटेदार,सिराज अहमद,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।