
बैरगनिया प्रखंड के बेल गाव में आज “युवा ब्राह्मण चेतना मंच” के बैनर तले “पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी” की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष राजीव झा उर्फ गुड्डू झा ने किया एवं संचालन की जिम्मेवारी अमरेश झा को दिया गया। उक्त बैठक में ब्राह्मण समाज के सामाजिक और राजनीतिक पिछड़ेपन पर चर्चा की गई एवं अखंड ब्राह्मण समाज की स्थापना हेतू लोगों को जागरूक करने का संकल्प व्यक्त किया गया।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में अपने साथ हो रहे सामाजिक व राजनीतिक भेदभाव के विरुद्ध समाज को एकजुट करने पर बल दिया साथ ही सभी वक्ताओं ने तल्ख लहजे में सभी पार्टियों को आगाह किया कि अगर समय रहते उन्हें उचित राजनीतिक सम्मान नहीं दिया गया तो हम फिर से समाज को एक नया विकल्प देने पर भी विचार करेंगे, वहीं रीगा विधानसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी देने की भी पुरजोर मांग की गई।
वक्ताओं में मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष दीनानाथ पाठक, उपाध्यक्ष भीम झा, सचिव सोनू मिश्रा सरपंच, बैरगनिया प्रखंड के मार्गदर्शक मंडल के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाठक, प्रखंड अध्यक्ष रणवीर मिश्र, संयोजक दामोदर मिश्र, अभिषेक झा, विनायक झा, राहुल झा, चंदन झा, अजीत झा, रंजीत झा, अतुल बिहारी मिश्र, अखिलेश सुमन, मुरारी चौधरी, कमलेश झा, श्री कृष्ण झा, सुशील झा, सवर्ण एकता मंच के अध्यक्ष राकेश झा सहित संगठन के दर्जनों सदस्य व सैकड़ों ग्रामीण सभा में उपस्थित हुए। अंत में उपस्थित समाज के सभी लोगों के प्रति संगठन की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया गया।