
मृत्युंजय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय) पशुपालक किसान ही असली डेयरी के मालिक है, जिसके बदौलत गर्मी ठंड और बरसात में दुग्ध संग्रह कर डेयरी तक पहुचता है, और आज डेयरी बेगुसराय जिला में दो हजार लीटर से दुग्ध संग्रह शुरू किया, अब पचास हजार लीटर संग्रह कर रही है जो आप किसानों के मेहनत का फल है।
उक्त बातें क्षेत्र के अकहा गांव में ओसम डेयरी के राज्य क्वालिटी प्रबन्धक सूरज कुमार स्वराज ने द्वतीय बोनस वितरण समारोह के अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा। साथ ही उन्होंने किसानों को पशुओं के बीमारी, कम लागत में अधिक दुग्ध संग्रह, पशुपालन कर आत्म निर्भर होने की गुर सिखाए। इस अवसर पर तीस किसानों के बीच बोनस के रूप में बाल्टी, कमण्डल एवं प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। उक्त मोके पर गोदरेज से एरिया मैनेजर विनीत कुमार, एरिया इंचार्ज श्रवण कुमार, पथ पर्यवेक्षक ओमजी पाठक, सूरज कुमार झा, पुष्पम कुमार, किसान चाँदनी, प्रदीप, निराला, पूनम देवी, चन्दन देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।