
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और इस धर्म का पालन बिहार पेंशनर समाज बखूबी कर रहा है।समाज की ओर से हर वर्ष सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल का वितरण करने का सिलसिला अनवरत जारी है।अतिथियों ने कहा कि बिहार पेंशनर समाज एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान का यह कार्य अत्यंत ही सराहनीय और मानवतावादी है।भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर रवि चंद्रा ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा पेंशनरों के सहूलियत के लिए कई प्रकार के कदम उठाए गए हैं।ताकि पेंशनरों को पेंशन की राशि बैंक से लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह ने बिहार पेंशनर समाज और मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के द्वारा कंबल वितरण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष मुरलीधर प्रसाद सिंह के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर पेंशनर समाज के द्वारा विभिन्न माध्यमों से कंबल इकट्ठा कर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है जो बहुत ही प्रशंसनीय है।बताया गया कि कंबल की व्यवस्था बिहार पेंशनर समाज के सदस्यों एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।इस भीषण ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे थे।