
न्यूज़ डेस्क, तेघड़ा। रिपोर्ट: अभिषेक राय। पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और आपसी सद्भावना बनाकर ही हमलोग अपने समाज का विकास कर सकते हैं. उक्त बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने प्रखंड क्षेत्र के पिढौली गाँव मे शुक्रवार को रमनवमी के अवसर पर अयोजित जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के क्रम में कही.उन्होंने कहा कि आज तार तार हो रही सामाजिक समरसता एवम सद्भावना को बचाने की जरूरत है नहीं तो आने वाले समय मे इतिहास हमें माफ नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि भगवान राम के आदर्शों को अपनाकर ही हम समरस समाज की स्थापना कर सकते हैं.कार्यक्रम का उद्घाटन अभिनेता अमिय कश्यप, पूर्व सरपंच सह सिने अभिनेता राकेश कुमार महंथ, समाजसेवी सरोज कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यजीत सोनू,शिक्षक कारीलाल साहू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उक्त अवसर पर सुप्रसिद्ध गायिका अंकिता कुमारी,मोना सिंह,चंदन अनुराग आदि कलाकारों ने देर रात तक लोगों को अपने भजनों से मनोरंजन किया. मौके पर पुष्कर कुमार,वीरेंद्र कुमार सहित दर्जनभर कलाकरों को “ग्रामायण” संस्था द्वारा अंगवस्त्रम एवम प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया.