
अभिषेक राय, तेघड़ा, तेघड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 28 पर गौड़ा के पास एक स्कूल वैन मे लेे जा रहे अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर गौड़ा मुसहरी से भी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के गेहूनी निवासी फुलटून कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में तेघड़ा थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की गौड़ा मुसहरी से एक स्कूल बैन में अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 28 पर गौड़ा के पास स्कूल वैन की जब तलाशी ली गई तो उसमें अंग्रेजी शराब बरामद हुआ मौके पर से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर मुसहरी में मुकेश राय के खेत से भी शराब बरामद की गई. मौके पर से शराब कारबारी फरार होने में सफल हो गया. तेघड़ा थाना पुलिस ने बताया की स्कूल वैन नंबर-, बीआर09आर- 9273 से आरएम गोल्ड ब्रांड का 750 ईमएल में 40 पीस, 375 एमएल में 24 पीस 180 एमएल में 32 पीस शराब बरामद की गए है.
वहीं मुसहरी से आरएम गोल्ड ब्रांड का ही 750 ईमेएल में 20 पीस, 350 एमएल में 15 पीस और 180 एमएल में 40 पीस शराब बरामाद की गई है. कुल 171 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई है. शराब बरामदगी मामले में शराब एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.