
सराय। थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के मंसूरपुर गांव के समीप से सराय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 12 किलो गांजे के साथ चार लोगों को किया गिरफ्तार भेजा जेल। जानकारी के अनुसार बुधवार देर संध्या में एएसआई हरिनारायण राम के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 12 किलो गाजे के साथ चार लोगों को किया। गिरफ्तार थाने पर ला मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार व्यक्ति जुड़ावन पुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव निवासी नारायण राय के पुत्र सुनील कुमार गणेश राय के पुत्र प्रमोद कुमार मोती पासवान के पुत्र जट्टू कुमार राघोपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी जय प्रकाश राय के पुत्र गगन कुमार बताया गया है । वही थाना क्षेत्र के सिसौनी प्रबोधि गांव से मारपीट मामले के एक अभियुक्त को सराय पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल। गिरफ्तार अभियुक्त नूर मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद नसीम बताया गया है ।