रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा आयोजित युवा प्रेरणा कवि सम्मेलन में आदित्य राकेश जो कि पुलिस विभाग में कार्यरत हैं द्वारा पुलिस और जनता के बीच की धारना को अवगत कराते हुए बोला कि जनता की नजर में पुलिस वाले अच्छे नहीं हैं।
वह समय पर नहीं आते। न जाने कितने चुटकुले बन चुका है पुलिस वालों के ऊपर । लेकिन आज तक किसी ने पुलिस वालों के दर्द को वयां नही किया है और न ही सहानुभूति व्यक्त किया है।