
बिदुपुर।बिदुपुर प्रखण्ड के सहदुल्लहपुर धबौली पँचायत के पूर्व मुखिया देवेंद्र राय की प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर श्रधांजलि सभा आयोजित की गई।इस अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओ द्वारा नम आंखों से उनके तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके व्यक्तित्व एवम जीवन मे किये क्रियाकलापो की चर्चा की।
वक्ताओं ने उन्हें सच्चा गरीबो का हितैषी एवम समाजसेवी बताया।समाजिक स्तर पर समाज के भलाई को लेकर वे अपना सब कुछ न्योछावर कर दिए।युवा काल मे उनके मृत्यु होने से क्षेत्र वासियों को काफी हानि हुई है।श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राय,खिलवत पँचायत के पूर्व मुखिया संजीव कुमार,अवकाश प्राप्त शिक्षक युगल किशोर राय,युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष अजय यादव,विशेश्वर यादव,भुजेन्द्र यादव,सुबोध राय,किशोरी सिंह,सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।