प्रधानाध्यापक ने वरीय महिला शिक्षक को जान से मारने की दी धमकी
विद्यालय मे शैक्षणिक व्यवस्था चरमराया मध्याह्न भोजन ठप

रिपोर्ट : मृतुन्जय कुमार, भगवानपुर (बेगूसराय)। प्रखंड क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय दामोदरपुर ऊर्दू मे महीनो से चल रहा उठा पटक रूकने का नाम नहीं ले रहा है। उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 जमालउद्दीन अंसारी के विरूद्ध विद्यालय में नित्य हो हंगामा के कारण विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा सा गया है। कई दिनों से विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा है।
इस बाबत विद्यालय के वरीय शिक्षिका मुमताज बेगम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भगवानपुर को लिखित आवेदन दिया है, जिसकी छायाप्रति उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को भी भेज दिया गया है। जिसमें मुमताज बेगम ने कहा है कि प्रखंड शिक्षा कार्यालय के द्वारा पत्रांक 99 दिनांक 17 अप्रैल के आलोक में मुझे विद्यालय का प्रभार लेने का पत्र भेजा गया, जो मुझे 18 अप्रैल को मिला, लेकिन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 जमालउद्दीन अंसारी के द्वारा प्रभार नहीं दिया गया उल्टे मो0 जमालउद्दीन ने हमे मर्डर करने की धमकी दी गई।
उन्होंने कहा कि विद्यालय मे भय व्याप्त है कभी भी किसी भी तरह की घटना घट सकती है, इसलिए विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार लिए बिना मैं मध्याह्न भोजन का संचालन नहीं कर सकती। 22 अप्रैल को भी प्रभारी प्रधानाध्यापक मो0 जमालउद्दीन अंसारी के अनुपस्थिति में विद्यालय का संचालन किया गया। विदित हो कि उक्त प्रभारी प्रधानाध्यापक पर पूर्व में भी मानसिक विक्षिप्त होने तथा विद्यालय के छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप के साथ साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक बनने के समय से ही विद्यालय मे विधि व्यवस्था चौपट रहने तथा शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित होने की बात उठती रही है।